जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल जयपुर के दौरे पर रहेंगे. संविधान बचाओ रैली के तहत रामलीला मैदान में खड़गे जनता को संबोधित करेंगे. खड़गे की सभा को लेकर कांग्रेस नेता भीड़ जुटाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक हुई. जयपुर के कांग्रेस पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों की जिला प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने अहम बैठक ली. बैठक में राठौर ने पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा भीड़ अपने वार्डों से रैली में लाने के निर्देश दिए.
राठौर ने कहा कि खड़गे के दौरे को लेकर पूरी कांग्रेस उत्साहित है और रामलीला मैदान में एक ऐतिहासिक संविधान बचाओ रैली होगी. बैठक में दोनों विधायक अमीन कागजी,रफीक खान, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र भारद्वाज आर आर तिवारी राजीव चौधरी और असलम फारूकी भी मौजूद रहे.