जयपुर : संविधान बचाओ' रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अरे संविधान बचेगा तभी तो तुम बचोगे. हमेशा कांग्रेस को दबाने की कोशिश होती है. सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी. केन्द्र सरकार जब तक कांग्रेस को गाली नहीं दे दे. सोनिया और राहुल गांधी सहित सबको गालियां देती है. हम जोड़ने की बात करते हैं और वह तोड़ने की बात करते हैं.
30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया. गांधी परिवार से कोई प्रधानमंत्री नहीं बना. जनता में देशभक्ति की कमी है. अरे भारत के लोगों को कब तक आप बेवकूफ बनाओगे. हमारी पार्टी के लोगों के घर ED भेज दी. अरे कानून के तहत आप कार्रवाई करिए ना. राज्यसभा में ऐसे लोगों को भर लिया. जिन्होंने क्या नहीं बोला था बीजेपी को. लेकिन बीजेपी में जाते ही वो स्वच्छ हो गए.
हमारे नेता प्रतिपक्ष जब मंदिर में जाते हैं. फिर उसको गंगाजल से साफ कराया जाता है. बात आप हिंदुत्व की करते हो और कारनामे ऐसे करते हो. मेहनत करके कुआ और तालाब खोदने वाले दलितों को तुम पानी नहीं पीने देते.
वन स्टेट-वन इलेक्शन के दावे दम तोड़ रहे हैं :गोविंद सिंह डोटासरा
इससे पहले PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस का एक-एक बब्बर शेर कार्यकर्ता साथ है. यहां 5 साल हो गए पर निकाय के चुनाव नहीं करवाए जा रहे. लेकिन खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. कोर्ट के आदेश तक नहीं माने जा रहे. वन स्टेट-वन इलेक्शन के दावे दम तोड़ रहे हैं. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. मुझ पर और टीकाराम जूली पर केस कर दिया.
राजस्थान में जब चुनाव होंगे तब कांग्रेस की सरकार बनेगी :गोविंद सिंह डोटासरा
]काला झंडा दिखाने पर पूरे परिवार को परेशान कर दिया. नेता प्रतिपक्ष के जाने पर मंदिर को गंगाजल से धुलाया गया. कांग्रेस ने इनके लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर मोरियां बुला दिए थे. अब हम राजस्थान में जब चुनाव होंगे तब सरकार बनाकर दिखाएंगे. पाक के साथ खून का बदला खून जैसा सलूक करना चाहिए.