जयपुरः नवगठित जिलों और तीन संभाग समाप्त करने से जुड़े प्रकरणि में राजस्व विभाग के निर्देश पर जयपुर संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी किए है. समाप्त किए जिलों की पत्रावली संबंधित मूल जिलों में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए है. राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए गए आईटी उपकरण, फर्नीचर और अन्य आइटम भी मूल जिले में भेजे जाएंगे.
संबंधित जिलों में लगाए गए कार्मिकों को भी संभागीय आयुक्त ने मूल विभाग में भेजने के निर्देश दिए है. कार्यालय एवं आवासीय किराये के भवनों को मूल विभाग को सुपुर्द करने की कार्रवाई के निर्देश दिए है. जयपुर संभाग में दूदू, जयपुर ग्रामीण, नीम का थाना और सीकर संभाग की मूल पत्रावली हस्तांतरित करने के निर्देश दिए है.