जयपुर: जयपुर के दूदू में NH-48 मोखमपुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और रोडवेज में भीषण भिड़ंत हुई है. सड़क हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है.
कार का टायर फटने से कार डिवाइडर कूदकर रोडवेज से टकराई. मोखमपुरा थाना पुलिस का जाप्ता घटना स्थल पर पहुंच गया है.
#Dudu: NH-48 मोखमपुरा में भीषण सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 6, 2025
कार और रोडवेज में हुई भीषण भिड़ंत, सड़क हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत की सूचना, कार का टायर फटने से डिवाइडर कूदकर रोडवेज से टकराई...#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @JprRuralPolice @Dudu_Police pic.twitter.com/qnJeDtW4a5