शादी समारोह में अफीम की मनुहार करना पड़ा महंगा, "ऑपरेशन नशा विहीना" के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

शादी समारोह में अफीम की मनुहार करना पड़ा महंगा, "ऑपरेशन नशा विहीना" के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

पोकरणः शादी समारोह में अफीम की मनुहार करना महंगा पड़ गया. झलारिया गांव में शादी समारोह में अफीम की मनुहार चल रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. "ऑपरेशन नशा विहीना" के तहत पुलिस ने कार्रवाई की. 

समारोह आयोजन कर्ता भगाराम, मनुहार करने वाले टीकूराम निवासी दिधु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. NDPS एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. SP सुधीर चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई हुई. ASP प्रवीण कुमार, CO भवानी सिंह के सुपरविजन में कार्रवाई हुई.