पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोले ओवैसी, कहा- आतंकियों ने हिंदुओं को गोली मारी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोले ओवैसी, कहा- आतंकियों ने हिंदुओं को गोली मारी

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की पहलगाम हमला रोंगटे खड़े करने वाला था. यह हमला इंसानियत का खून करने वाला था. पाकिस्तान लगातार हमला कर रहा है. आतंकियों ने हिंदुओं को गोली मारी.

भाजपा कहती है कि घर में घुस के मारेंगे'. अगर आप इस बार (पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, तो 'घर में घुस कर बैठ जाना. यह भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है. सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए.

 

वहीं जाति जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि जाति जनगणना होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि कौन सी जाति विकसित है और कौन सी जाति अविकसित है. देश में सकारात्मक कार्रवाई और न्याय के लिए यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आपने ओबीसी का आरक्षण सिर्फ 27% पर रोक दिया है, यह पर्याप्त नहीं है. हम भाजपा से जानना चाहेंगे कि आप इसे कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे. इसकी रिपोर्ट 2029 के संसदीय चुनाव से पहले आएगी या नहीं?.