VIDEO: बीजेपी मुख्यालय में बजट पूर्व चर्चा, नेताओं, उद्योगपतियों समेत विभिन्न संगठनों ने उठाई मांग, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीजेपी की बजट पूर्व चर्चा में पार्टी के नेताओं,उद्योगपतियों,विभिन्न प्रोफेशनल क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपने सुझाव दिए. महिलाओं के अलग से इंडस्ट्रियल सेक्टर बनाने,मंडी टैक्स में राहत और परंपरागत उद्योगों को प्रोत्साहन देने की मांग उठी.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा समाज के विभिन्न वर्गाें से बजट पूर्व परिचर्चा करना सराहनीय कदम और सार्थक सुझाव सरकार तक सूचीबद्ध कर पहुंचाए जाएंगे.

BJP संगठन ने सत्ता के बजट में भागीदारी निभाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बजट पूर्व परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में बीजेपी के नेता और आर्थिक जगत से जुड़े बुद्धिजीवी शामिल हुए.बैठक में कई सुझाव और मांग सामने आई.मंडी टैक्स को लेकर व्यापारियों को राहत मिले,महिलाओं के लिए अलग से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बने, जिससे यहां महिला उद्यमी अपने व्यवसाय को खुद खड़ा कर सके साथ ही राज्य के परंपरागत उद्योगों की मजबूती के प्रयास किए जाए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि टैक्स उपभोक्ता देता है, ऐसे में हमें बजट में उपभोक्ता के हित में सोचना और विचार करना चाहिए, उपभोक्ताओं के साथ हमारा सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कृषि है और हमें किसानों को मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए.उन्होंने कहा कि आज की इस परिचर्चा कार्यक्रम में सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए है, जिन्हें सूचीबद्ध कर सरकार तक पहुंचाया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाए.

ये प्रमुख सुझाव आए सामने:
-मंडी टैक्स को लेकर व्यापारियों को राहत मिले
-अन्य राज्यों के समान टैक्स व्यवस्था हो
-टैक्स में राहत से इंडस्ट्रियल सेक्टर को लाभ होगा
-महिलाओं के लिए अलग से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बने
-यहां महिला उद्यमी अपने व्यवसाय को खुद खड़ा कर सके
-राज्य के परंपरागत उद्योगों की मजबूती के प्रयास किए जाए

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री भनजलाल शर्मा ने राजस्थान का बजट कैसा हो, इसके लिए प्रदेश के सभी वर्गों से बुद्धिजीवियों से परिचर्चा की, जनता के अनुरूप बजट तैयार कर जारी करने की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर्मचारी, अधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारी वर्ग, गृहणी, आमजन से भी चर्चा की. इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए, जनता का बजट जारी करना है.बैठक में बीजेपी कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए.