आगामी 10 महीनों में धरातल पर उतरेगी राजस्थान की पहली लैंड पूलिंग स्कीम, JDA ने मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव

जयपुरः प्रदेश की पहली लैंड पूलिंग स्कीम आगामी 10 महीनों में धरातल पर उतरेगी. JDA ने स्कीम का ड्रॉफ्ट प्लान की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है. राज्य सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है. शिवदासपुरा में 163.5 हेक्टर भूमि पर लैंड पूलिंग स्कीम प्रस्तावित है. जिसको लेकर ड्रॉफ्ट प्लान पर आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे. 

प्राप्त आपत्ति-सुझाव के निस्तारण के बाद जेडीए ने प्रस्ताव भेजा है. स्कीम के लिए लैंड पूलिंग अधिकारी की नियुक्ति का भी प्रस्ताव भेजा है. यह लैंड पूलिंग स्कीम पुरानी टोंक रोड पर ग्राम शिवदासपुरा, चंदलाई और बरखेड़ा पर प्रस्तावित की गई है. 

लैंड पूलिंग अधिकारी की नियुक्ति के बाद मंजूर होगा. आगामी 9 महीनों में स्कीम का फाइनल प्लान मंजूर होगा. इसके बाद स्कीम के विकास का काम शुरू हो जाएगा. 40 फीट से लेकर 200 फीट चौड़ी सड़कें प्रस्तावित की गई है. ड्रॉफ्ट प्लान के अनुसार खातेदारों को भूमि मिल सकेगी. 46.60 प्रतिशत विकसित भूमि बतौर मुआवजा मिल सकेगी. नीलामी के लिए जेडीए को 10% भूमि मिलेगी.