जयपुरः जयपुर में ACB ने आज दूसरी बड़ी कार्रवाई की. ACB का ड्रग आयुक्तालय के जयपुर जोनल ऑफिस में छापा पड़ा है. 5 हजार की रिश्वत लेते AAO दिनेश कुमार को ट्रैप किया गया. प्रकरण में ADC बच्चन सिंह मीणा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.
साथ ही ADC नरेंद्र सिंह रैगर की भी भूमिका संदिग्ध है. मिली जानकारी के मुताबिक दुकान का नाम बदलने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB एएसपी भूपेन्द्र चौधरी ने कार्रवाई की. ACB डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश पर कार्रवाई की.