Jhunjhunu Accident: झुंझुनूं में बाइक-स्कूटी में भीषण भिड़ंत, हादसे में अध्यापिका सहित 2 की दर्दनाक मौत

Jhunjhunu Accident: झुंझुनूं में बाइक-स्कूटी में भीषण भिड़ंत, हादसे में अध्यापिका सहित 2 की दर्दनाक मौत

झुंझुनूंः झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बाइक-स्कूटी में भिड़ंत हो गई. हादसे में  सरकारी स्कूल की अध्यापिका सहित 2 की दर्दनाक मौत हो गई है. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को गुढ़ा सीएचसी में रखा गया है. 

चंवरा रोड पर ये हादसा हुआ. अध्यापिका उर्मिला डूडियों का बास कारी की निवासी थी. वहीं बाइक सवार छात्र गुड़ा ढहर गांव का रामजीलाल सैनी था. रामजीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अध्यापिका उर्मिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.