एक्शन में ग्रेटर नगर निगम, कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए कमेटी का हुआ गठन

जयपुरः दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद से ही ग्रेटर निगम एक्शन मोड़ में है. इसी कड़ी में अब कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ है. इस संबंध में कुछ ही देर में निगम की ओर से लिखित आदेश जारी किए जाएंगे. कल महापौर डॉ.सौम्या ने निरीक्षण के दौरान कमेटी की बात कही थी. 

अब गठित कमेटी कोचिंग संस्थानों की जांच करेगी. कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए प्रारूप तैयार किया गया है. इसी प्रारूप के तहत कमेटी कोचिंग संस्थानों की जांच करेगी.