VIDEO: नए जिलों में जल्द करेगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, पीसीसी मंजूरी के लिए हाईकमान को भेजेगा प्रस्ताव, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस जल्द नवगठित नए जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करेगा. इसके लिए पीसीसी कांग्रेस हाईकमान को मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी भेजी. हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही 8 नए जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर देगी. वहीं वहीं तीन जगह कांग्रेस स्थाई जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर देगी. वहीं निष्क्रिय जिलाध्यक्षों की छुट्टी होने की भी संभावना है. 

विधानसभा सेशन समाप्त होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर अपने संगठन की मजबूती पर फोकस करेगी. जिसके तहत कांग्रेस 8 नए जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करेगी. नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पहले हाईकमान से मंजूरी लेनी होगी. लिहाजा पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा मंजूरी के लिए प्रस्ताव एआईसीसी को भेजेगा. हाईकमान की परमिशन मिलने के बाद इन जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्ति किए जाएंगे.

- राजस्थान कांग्रेस में बढ सकती है जिलाध्यक्षों की संख्या
- य़थावत रखे गए 8 नए जिलों में हो सकती है जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
- बालोतरा,डीडवाना,फलोदी,सलूंबर, खैरथल-तिजारा,डीग,कोटपूतली-बहरोड़
- बयाना में होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
- अभी संगठन के हिसाब से कांग्रेस में है 40 जिलाध्यक्ष
- फिर टोटल जिलाध्यक्षों की तादात हो जाएगी 48

नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ तीन जिलों को स्थाई जिलाध्यक्ष भी मिल सकते है. अभी अजमेर देहात औऱ अजमेर शहर का संगठन निवर्तमान जिलाध्यक्षों के भरोसे चल रहा है. वहीं बाड़मेर में भी स्थाई जिलाध्यक्ष नहीं है. इसके अलावा निष्क्रिय जिलाध्यक्षों पर भी गाज गिर सकती है. बताया जा रहा है कि बीकानेर शहर,श्रीगंगानगर औऱ जयपुर शहर जिलाध्यक्ष को हटाया जा सकता है. वहीं राजनीतिक और जातिगत समीकरण साधने के लिए भी कुछ जिलाध्यक्षों में फेरबदल हो सकता है. झुंझुनूं और बूंदी जिलाध्यक्ष भी इसके चलते बदले जाने की चर्चाएं है.

कईं जिलाध्यक्षों की विधायकों से पटरी नहीं बैठ रही है. ऐसे में वहां बीच का रास्ता निकालने हुए संतुलन बनाने के चलते भी नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है. बताया जा रहा है कि अप्रैल-मई माह में यह फेरबदल सामने आ सकता है.