आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

जयपुरः पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के मॉडल टाउन निवासी नीरज उधवानी की मौत हो गई. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिवंगत नीरज उधवानी के आवास पहुंचे. भजनलाल ने दिवंगत नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी मॉडल टाउन स्थित आवास पहुंचे. 

राज्यपाल ने दिवंगत नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने श्रद्धांजलि दी. 

मंत्री जोगाराम पटेल, जवाहर सिंह बेढम, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने श्रद्धांजलि दी. कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने श्रद्धांजलि दी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, दानिश अबरार ने श्रद्धांजलि अर्पित की.