राजस्थान कांग्रेस का "मिशन वागड़" ! आदिवासी वोट बैंक के लिए बनाया एक्शन प्लान

राजस्थान कांग्रेस का "मिशन वागड़" ! आदिवासी वोट बैंक के लिए बनाया एक्शन प्लान

जयपुरः राजस्थान कांग्रेस का "मिशन वागड़" है. आदिवासी वोट बैंक के लिए एक्शन प्लान बनाया है. 3 दिन में 5 जिलों में दिग्गज कांग्रेस नेता मंथन करेंगे. ट्राइबल बेल्ट में टीकाराम जूली, गोविंद डोटासरा और सुखजिंदर रंधावा संवाद करेंगे. हर जिले के 300 कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज चर्चा करेंगे. प्रतापगढ़ जिले से संवाद कार्यक्रम का आगाज होगा. 

फिर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूंबर और उदयपुर ग्रामीण का दौरा करेंगे. संवाद के जरिए आदिवासियों की भावना और समस्याओं का फीडबैक जुटाएंगे. राहुल गांधी ने PCC को आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस को मजबूत करने का टास्क दिया है.