राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई को लेकर सियासी संग्राम तेज ! अशोक गहलोत ने सीकर और बीकानेर की घटनाओं को लेकर किया ट्वीट

राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई को लेकर सियासी संग्राम तेज ! अशोक गहलोत ने सीकर और बीकानेर की घटनाओं को लेकर किया ट्वीट

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. अशोक गहलोत ने सीकर और बीकानेर की घटनाओं को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा किसीकर में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले NSUI जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार कर उनके साथ गंभीर प्रकृति के अपराधियों जैसा व्यवहार करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है.

इसी प्रकार, बीकानेर में 6 लोगों की मृत्यु पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे पीसीसी सचिव रामनिवास कूकना के घर एक IPS के नेतृत्व में पुलिस दल गया. वहां कुछ न मिलने पर उनके खेत से पुलिस ने ट्रांसफार्मर उतार लिया. उनके पारिवारिक डेयरी को सील कर दिया. 

यह दिखाता है राजस्थान की पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में आकर कानून से बाहर जाकर कार्रवाई कर रही है. मैं राजस्थान सरकार, गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से आग्रह करता हूं कि ये अलोकतांत्रिक कार्रवाई अविलंब रोकी जाएं‌. 

 

पुलिस अधिकारी भी सरकार के दबाव में ऐसे काम न करें जिसे उन्हें अदालतों में स्थापित करने में परेशानी आए और कानून के घेरे में वो स्वयं आ जाएं. आज पीसीसी में हमने इस पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रस्ताव पारित किया है जिससे पुलिस-प्रशासन को संदेश ले लेना चाहिए.