पहलगाम हमले के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में भारत, आतंकियों के वापस पाकिस्तान भागने की आशंका

पहलगाम हमले के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में भारत, आतंकियों के वापस पाकिस्तान भागने की आशंका

नई दिल्ली : पहलगाम हमले के बाद भारत बड़े एक्शन की तैयारी में हैं. भारत पाक के साथ राजनयिक रिश्ता खत्म कर सकता है. इस्लामाबाद उच्चायोग को अभी बंद कर सकता है. साथ ही भारत सिंधु जलसंधि को भी रद्द कर सकता है. कूटनीतिक संबंध भी पूरी तरह खत्म कर सकता है. 

वहीं दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बैठक खत्म हो गई है. CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है. रक्षा मंत्रालय में करीब ढाई घंटे तक ये बैठक चली. रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. LoC और कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. सेना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. एयरफोर्स और नेवी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

आतंकियों के वापस पाकिस्तान भागने की आशंका:
खुफिया सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले वाली जगह आतंकी 40 मिनट तक रुके थे, आतंकियों के वापस पाकिस्तान भागने की भी आशंका है.

अमित शाह ने व्यक्त की गहरी संवेदना:
गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.

कराची में बैठे थे आतंकियों के हैंडलर:
सूत्रों के अनुसार पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तान से सीधे संपर्क में थे.  आतंकियों के हैंडलर कराची में बैठे थे. पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में हमले की कमान थी. हमले में शामिल 6 आतंकवादी थे. जोकी AK-47 जैसी राइफल से लैस थे. सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं. आतंकवादियों ने अप्रेल के पहले सप्ताह में इलाके की रेकी की थी. 

आतंकियों के रूट मैप की जानकारी आई सामने:
सूत्रों के मुताबिक पहलगाम के आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे. 

पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर सामने आई:
पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर सामने आ गई है. हमले के 4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर सामने आई है.

 

26/11 जैसे हमले की तैयारी के साथ आए थे आतंकी:
पहलगाम के आतंकी मुंबई के 26/11 जैसे हमले की तैयारी के साथ आए थे. आतंकी अपने साथ संचार उपकरण लेकर आए थे. आतंकियों के हेलमेट में कैमरे लगे थे. आतंकियों ने नृशंस हत्या की फोटोग्राफी की. हमले में सेवारत 3 अधिकारियों की जान गई. आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे. आतंकियों के बैग में दवाइयां, ड्राई फ्रूट थे.