जम्मू कश्मीरः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू, राजौरी, पुंछ में 60-65 आतंकी सक्रिय है. कश्मीर घाटी में 70-75 आतंकवादी सक्रिय है. LoC के पास PoK में 42 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय है. PoK में सक्रिय लॉन्च पैड्स में 110-130 आतंकी मौजूद है.
ऐसे में भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक तैयारी कर रहा है. भारत विदेशी दूतों को साक्ष्य दिखा सकता है. भारत वीजा जारी करना बंद कर सकता है. पाकिस्तान में भारतीयों की यात्रा को प्रतिबंधित कर सकता है. भारत करतारपुर कॉरिडोर बंद कर सकता है. इतना ही नहीं बल्कि भारत सभी व्यापार बंद कर सकता है. सीमा समारोह समाप्त कर सकता है.
कराची में बैठे थे आतंकियों के हैंडलर:
सूत्रों के अनुसार पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तान से सीधे संपर्क में थे. आतंकियों के हैंडलर कराची में बैठे थे. पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में हमले की कमान थी. हमले में शामिल 6 आतंकवादी थे. जोकी AK-47 जैसी राइफल से लैस थे. सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं. आतंकवादियों ने अप्रेल के पहले सप्ताह में इलाके की रेकी की थी.
आतंकियों के रूट मैप की जानकारी आई सामने:
सूत्रों के मुताबिक पहलगाम के आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे.
पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर सामने आई:
पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर सामने आ गई है. हमले के 4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर सामने आई है.
नाम पूछकर मारी गोलीः
बता दें कि बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक हमले में 26 लोग की मौत हो गई है. जबकि 13 घायल हुए है. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद गोली मारी गई. पहलगाम हमले में 2 और आतंकियों के नाम सामने आए हैं. आदिल और आसिफ का नाम सामने आया है. दोनों बिजभेरा और त्राल के रहने वाले हैं. 2 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हमले में थे.