IPL मैच में काली पट्टी बांधकर खेलेंगे क्रिकेटर... नहीं होंगी कोई चीयरलीडर्स, एक मिनट का रखा जाएगा मौन

IPL मैच में काली पट्टी बांधकर खेलेंगे क्रिकेटर... नहीं होंगी कोई चीयरलीडर्स, एक मिनट का रखा जाएगा मौन

नई दिल्लीः आईपीएल में आज हैदराबाद और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां अंपायर और क्रिकेटर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे. जिसके पीछे की वजह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुआ आंतकी हमला है. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में आज आईपीएल मैच के दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिकेटर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे. 

वहीं मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धारण भी रखा जाएगा. BCCI भी राष्ट्र के साथ शोक में शामिल है. ऐसे में आज दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. आज IPL मैच में कोई चीयरलीडर्स नहीं होंगी. और ना ही मैच के दौरान आतिशबाजी की जाएगी. कई दिग्गज क्रिकेटरों ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. 

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हुए है. ऐसे में हमले के बाद LoC और कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. सेना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एयरफोर्स और नेवी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.