जेडीए गरीब परिवारों को नए साल पर देगा सौगात, राजीव आवास योजना के मकानों का किया जाएगा आवंटन

जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण इस नए साल में करीब साढ़े तीन हजार गरीब परिवारों को उनकी खुद की छत उपलब्ध कराएगा. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जेडीए इन परिवारों को मकान का आवंटन करेगा. केन्द्र सरकार की बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पूअर (बीएसयूपी) और राजीव आवास योजना के तहत जेडीए की ओर से विभिन्न स्थानों पर कुल 8 हजार 742 मकानों का निर्माण किया गया था. इन मकानों का निर्माण शहर में अलग-अलग स्थानों पर बेतरतीब तरीके से फैली कच्ची बस्तियों के परिवारों के पुनर्वास के लिए किया गया था. लेकिन जिन कच्ची बस्तियों के लिए इन मकानों का निर्माण किया गया,कई कारणों के चलते कच्ची बस्तियों के सभी परिवारों को ये मकान आवंटित नहीं हो पाए. 

इनमें से 3 हजार 436 मकान बिना आवंटन के रहे गए. सार-संभाल के अभाव में ये मकान खंडहर हो रहे हैं. कई मकानों में समाज कंटक बिजली व पानी आपूर्ति और सेनेटरी के सामान की चोरी कर रहे हैं तो कई मकान अतिक्रमण के शिकार है. बीएयूपी,राजीव आवास योजना,मुख्यमंत्री जन आवास योजना और अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर हाल ही जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निदेशक वित्त ओंकारमल राजोतिया और संयुक्त आयुक्त रामप्रसाद मीना व अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में यह फैसला किया गया कि आवंटन से शेष रहे 3हजार 436 मकानों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों को आवंटित किया जाएगा. आपको बताते हैं कि इन मकानों को गरीब परिवारों को आवंटित करने के लिए जेडीए को किस तरह पांच साल पहले ही हरी झंडी मिल गई थी और क्यों जेडीए ने अब तक इन्हें आवंटित नहीं किया

-इन करीब साढ़े तीन हजार मकानों के आवंटन का मामला काफी समय से लंबित चल रहा है

-केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकृत राज्य सरकार की नोडल एजेंसी रूडसिको ने 3 जून 2019 को जेडीए को पत्र भेजा था

-इस पत्र में रूडसिको की ओर से जेडीए को सूचना दी गई थी कि इन मकानों को आवंटन किया जाए

-इन मकानों का आवंटन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत किया जाए

-साढ़े पांच साल पहले यह तय हो चुका था कि इन अनावंटित मकानों को निस्तारण किया जाना है

-इसके बावजूद जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में रूचि नहीं दिखाई

-प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में मामले में 27 जुलाई 2022 को बैठक भी हुई थी

-इस बैठक के मिनिट्स में भी रूडिसकों के इस पत्र का जिक्र किया गया गया

-बैठक में निर्देश दिए गए थे कि इन मकानों का जल्द आवंटन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत किया जाए

-लेकिन इसके बावजूद गरीब परिवारों को मकान देने का काम अंजाम तक नहीं पहुंच सका

-जेडीए आयुक्त आनंदी ने मामले में रूचि ली और उनकी अध्यक्षता में हाल ही बैठक हुई

-बैठक के जारी मिनिट्स के अनुसार बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए

-संबंधित अधिकारियों को मामले में प्रचार-प्रसार करने और मकानों के आवंटन की कार्यवाही अविलम्ब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए

इन परिवारों से मांगे जाएंगे आवेदन:
इस नए साल में जेडीए विभिन्न योजनाओं में आवंटन से शेष रहे इन मकानों को गरीब परिवारों को आवंटित करेगा. इसके लिए सावर्जनिक सूचना जारी कर इन परिवारों से आवेदन मांगे जाएंगे. इसके बाद लॉटरी निकालकर आवंटन किया जाएगा. इन मकानों में कहीं कोई मरम्मत या अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है तो जेडीए की ओर से आवंटन के बाद इस संबंध में कार्य किया जाएगा. आपको बताते हैं कि गरीब परिवारों को कहां पर कितने मकान आवंटित किए जाएंगे 

-दिल्ली रोड पर जयसिंहपुरा खोर में ए,बी व सी ब्लॉक में बीएयूपी योजना के तहत निर्मित कुल 1558 फ्लैट्स आवंटन के लिए उपलब्ध है

-सीकर रोड स्थित जेडीए की आनंद लोक प्रथम योजना में 80,

-आनंद लोक द्वितीय योजना में 426 और सीकर रोड पर ही स्थित जेडीए की योजना स्वपन लोक में निर्मित 588 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा

-इसी तरह राजीव आवास योजना के तहत आगरा रोड स्थित बगराना में निर्मित 772 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा

-कीरों की ढाणी,मुहाना मंडी में इसी योजना के तहत निर्मित 12 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा.