मनु भाकर और डी गुकेश खेल रत्न से सम्मानित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड से नवाजा

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना परचम लहराने वाली मनु भाकर और वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप विजेता डी गुकेश को आज मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को अवॉर्ड दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड नवाजा. 

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतकर इतिहास रचा था. खिलाड़ी ने दो ब्रांज मेडल को अपने नाम किया. सिंगल और मिक्सड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल जीता था. वहीं डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप को अपने नाम किया. 

जबकि हरमनप्रीत सिंह पेरिस ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे. वहीं हाई जम्पर प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था. टोक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था.