आतंकी हमले में मृतक नीरज उधवानी की पार्थिव देह लाई गई जयपुर एयरपोर्ट, मंत्री जोगाराम पटेल बोले- अब ठोस कदम उठाने का आ गया समय

आतंकी हमले में मृतक नीरज उधवानी की पार्थिव देह लाई गई जयपुर एयरपोर्ट, मंत्री जोगाराम पटेल बोले- अब ठोस कदम उठाने का आ गया समय

जयपुरः पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक नीरज उधवानी की पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट लाई गई है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री जोगाराम पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक रफीक खान ने एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी. 

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि शांति का देश कहे जाने वाले भारत में पाकिस्तान ने नापाक हरकत की. इस घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं. गृहमंत्री खुद घटनास्थल का दौरा करके आए हैं. अब ठोस कदम उठाने का समय आ गया है. आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी. शांतिप्रिय लोगों को टारगेट करके हमला किया गया. इस मामले को लेकर पूरा देश एकजुटता से खड़ा है. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना निंदनीय है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अब समय आ गया है हम सबको एकजुट होकर ठोस कार्रवाई करनी पडे़गी. हम सब देश के प्रधानमंत्री और सरकार के साथ हैं. प्रधानमंत्री ऐसा ठोस कदम उठाएं जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो. शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की भगवान शक्ति दे.