पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए श्रीनगर पहुंची NIA, आज बैसरन घाटी पहुंचेगी टीम

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए श्रीनगर पहुंची NIA, आज बैसरन घाटी पहुंचेगी टीम

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है. वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले की जांच के लिए NIA श्रीनगर पहुंची है. आज NIA की टीम बैसरन घाटी पहुंचेगी, 

पहलगाम में आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है. जांच के लिए हेलिकॉप्टर से अधिकारी पहलगाम पहुंचे हैं. बैसरन घाटी में दूसरे दिन फिर तलाशी अभियान शुरू हो गया है. हेलिकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है. 

रावलकोट के दो LeT कमांडर भी साजिश में शामिलः सूत्र
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लश्कर TRF कमांडर सैफुल्लाह ने इस हमले की साजिश रची. रावलकोट के दो LeT कमांडर भी साजिश में शामिल हैं. कुल 6 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया. 

आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं :पाकिस्तान
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.

पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश:
इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को पीएम मोदी ने पहला कड़ा संदेश देते हुए सऊदी से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया है. पाकिस्तान के एयरस्पेस से पीएम मोदी का विमान नहीं गुजरा है.

 

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ:
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की जा रही है. जिसके चलते सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. 2-3 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है.  जिसके चलते दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है.