नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में नाराजगी है. पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित सैनिक कार्रवाई को लेकर विचार विमर्श जारी है. लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार भारत जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगा.
संभावित सैनिक कार्रवाई के विभिन्न पहलुओं का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के उपरांत ही कार्रवाई होगी. इसका अर्थ ये हुआ कि पाकिस्तान को उसके किये की सजा तो जरूर मिलेगी, लेकिन सैनिक कार्रवाई में अभी कुछ समय लग सकता है.
इसी बीच भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित किए जाने से पाकिस्तानी शासकों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि पानी रोकने से पाकिस्तानी जनता में हाहाकार मच सकता है. आखिर उस स्थिति को पाकिस्तानी सरकार कैसे संभालेगी?
क्योंकि यह समझौता पाकिस्तान के लिए रीढ़ की हड्डी जैसा है. इसके साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर तत्काल बंद करने, पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने, पाक उच्चायोग के सैन्य दल को एक सप्ताह में भारत छोड़ने, भारत में इस्लामाबाद से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सेना सलाहकार वापस बुलाने के फैसले की भी आम जनता में तारीफ हो रही है.
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में नाराजगी
— First India News (@1stIndiaNews) April 24, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित सैनिक कार्रवाई को लेकर विचार विमर्श जारी, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार भारत जल्दबाजी में...#FirstIndiaNews #PahalgamTerroristAttack #PMModi @narendramodi @rashtrapatibhvn @AmitShah pic.twitter.com/ssl35XgypD