जम्मू-कश्मीरः पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हो गया है. हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमले के बाद अब पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बात की. पीएम मोदी ने गृहमंत्री को कश्मीर जाने को कहा है. वहीं पीएम ने हर जरूरी और सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए है.
गृहमंत्री अमित शाह ने हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.
गृह सचिव, IB के अधिकारी बैठक में मौजूद है. गृह मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में शामिल है. जम्मू-कश्मीर के LG और CM भी वीसी के जरिए जुड़ेंगे. वहीं पीएम मोदी ने गृहमंत्री को कश्मीर जाने को कहा है. ऐसे में अमित शाह शाम 7 बजे पहलगाम के लिए रवाना होंगे. इससे पहले अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. हमले के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी है. जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की. रक्षामंत्री सेना के ऑपरेशन पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं.
पूरी तरह अस्वीकार्य- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है. निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
पर्यटकों पर आतंकी हमला घिनौना कृत्यः
CM उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है. कहा कि आतंकी हमले से सदमे में हूं. पर्यटकों पर आतंकी हमला घिनौना कृत्य है. हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. स्थिति स्प्ष्ट होने पर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
वहीं J&K के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
2 पर्यटकों की मौतः
बता दें कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. हमले में 2 पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हुए है. आतंकी हमले में मारा गया एक पर्यटक राजस्थान का निवासी है. वहीं लश्कर के संगठन TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है.