जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. सूत्रों के अनुसार 28 पर्यटकों की मौत हो गई है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो पाई है. 2-3 आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की. आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों का इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास ऑटोमैटिक रायफल थे. पहलगाम हमले में 6-7 आतंकी शामिल थे. हमले से पहले आतंकियों ने कई बार रेकी की थी. 2-2 की टुकड़ी बनाकर अलग-अलग जगह अटैक किया गया. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद पर्यटकों को गोली मारी गई.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए है. गृह सचिव, IB चीफ भी अमित शाह के साथ श्रीनगर जा रहे है. अमित शाह उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे. घायलों से मिलने जा सकते है. वहीं पीएम ने हर जरूरी और सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए है.
बख्शा नहीं जाएगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने J&K के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है,उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं,उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
पूरी तरह अस्वीकार्य- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है. निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
पर्यटकों पर आतंकी हमला घिनौना कृत्यः
CM उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है. कहा कि आतंकी हमले से सदमे में हूं. पर्यटकों पर आतंकी हमला घिनौना कृत्य है. हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. स्थिति स्प्ष्ट होने पर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
वहीं J&K के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
बता दें कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई है. आतंकी हमले में मारा गया एक पर्यटक राजस्थान का निवासी है. लश्कर के संगठन TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है.