राजस्थान में मौसम ने ली करवट; नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में मौसम ने ली करवट; नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर: राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर बादल बारिश की स्थिति बन रही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी जिलों में अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की बारिश, आकाशीय बिजली व तेज अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है.

 

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी, हल्की बारिश होगी. इसके असर से तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.