जिलों में बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी अब मंत्रियों पर, विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति की होगी समीक्षा

जयपुर: राजस्थान के जिलों में बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी अब मंत्रियों पर है. वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा को लेकर भू आवंटन, उसकी उपलब्धता और चिन्हीकरण की स्थिति की समीक्षा करेंगे. भूमि आवंटन और निर्माण कार्य से पूर्व संस्थाओं को कैसे शुरू किया जाए. 

इसके लिए वैकल्पिक और किराए के भवनों के चयन की मंत्री समीक्षा करेंगे. विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा होगी. जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों की मंत्री समीक्षा करेंगे. इसके लिए 23 फरवरी को प्रभारी मंत्री/सरकारी मुख्य सचेतक और बोर्ड'-आयोग के अध्यक्ष संबंधित जिले का दौरा करेंगे. 

समीक्षा करके निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाना भी मंत्री सुनिश्चित करेंगे. जिलों में मंत्री प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे. हर मंत्री जिले में केंद्रीय मंत्री या सांसद के साथ दौरा करेंगे. डिप्टी सीएम दीया कुमारी अजमेर और ब्यावर जाएंगी. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी उनके साथ शामिल होंगे. डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा जाएंगे. उनके साथ दामोदर अग्रवाल शामिल होंगे.