जयपुरः अब शहरी निकाय भी ई-पट्टा जारी कर सकेंगे. JDA की तर्ज पर ई-पट्टा जारी कर सकेंगे. विभाग ने ई-पट्टा जारी करने की स्वीकृति दी है. एकल हस्ताक्षर से ई-पट्टा जारी किया जा सकेगा.
निकाय के अधिकारी ई-पट्टा जारी कर सकेंगे. निकाय प्रमुख के पट्टे पर हस्ताक्षर जरूरी नहीं होंगे. फाइल पर निकाय प्रमुख स्वीकृति देंगे. इसके बाद संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर से ई-पट्टा जारी होंगे.