जयपुरः राजधानी में मौसम का मिजाज बदला है. तेज अंधड़ का शुरू दौर हुआ है. तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. ऐसे में मौसम की बदलती करवट से लोगों को गर्मी से निजात मिली है.
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जयपुर शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई है. गांधीनगर,टोंक रोड,लालकोठी,मालवीय नगर इलाके में हल्की बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आई है. ऐसे में शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. जयपुर,जयपुर शहर,दौसा,अलवर,धौलपुर, करौली,सवाई माधोपुर,टोंक,सीकर,झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 50-80 Kmph की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन,हल्की वर्षा,आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.