प्रेमी संग जयपुर घूमने गई थी महिला, वापस आयी तो रेलवे स्टेशन पर मिल गया पति... फिर हुई खौफनाक वारदात

प्रेमी संग जयपुर घूमने गई थी महिला, वापस आयी तो रेलवे स्टेशन पर मिल गया पति... फिर हुई खौफनाक वारदात

नई दिल्ली: आज के समय एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम होता जा रहा है. जिसके चलते कई घटनाएं घटित हो रही है. ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर से आयी है जहां एक विवादित प्रेम कहानी को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. हमला करने का आरोप उसकी कथित प्रेमिका का पति व भाई पर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत कुशवाहा नाम का युवक जोकि पनागर का रहने वाला है. जिसका पहले से ही तलाक हो चुका है. उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से बेगबाग थाना इलाके की रहने वाली एक महिला से पहचान हुई. जोकी अपने पति से परेशान थी क्योंकी उसका पति से शराब के नशे में काफी प्रताड़ित करता था. उन दोनों की कुछ समय बाद फोन पर बातचीत होना शुरू हो गया और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लग गए. और मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया.

अपने प्रेमी के साथ जयपुर घूमने गई थी महिला:
कुछ समय बाद रंजीत और महिला कुछ दिन के लिए जयपुर घूमने चले गए. महिला अपने घर में किसी को यह बात बताकर नहीं आयी थी. इस कारण उसके पति ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी. लेकिन महिला ने जयपुर पहुंचकर अपनी मां के पास फोन किया और उसे अपने और रंजीत के बारे में सबकुछ बता दिया. और कहा कि वह इस समय जयपुर में है और वह जल्द ही घर वापस आ जाएगी. वह रंजीत से शादी करना चाहती है. 

स्टेशन पर पति और साले ने किया युवक पर हमला:
लेकिन यह सभी बात महिला की मां ने अपने बेटे और अपने दामाद को बता दी. इधर महिला के भाई और उसके पति को इस बात की जानकारी लगी तो वह महिला के आने का इंतजार करने लगे. जब महिला जयपुर से वापस अपने घर आ रही थी तब महिला ने अपनी मां को बता दिया था कि वह आज घर आ रही है. इस दौरान पति साले के साथ स्टेशन पहुंचा और पत्नी व उसके प्रेमी का घात लगाकर इंतजार करने लगा. जैसे ही महिला अपने प्रेमी के साथ ट्रेन से उतरी तभी पति और साले ने चाकू से रंजीत पर हमला कर दिया और वहां से भाग गए. इसके बाद रंजीत को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.