नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. हमारी बातचीत से भारत-अमेरिका मैत्री को महत्वपूर्ण गति मिलेगी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की. व्हाइट हाउस के अंदर की तस्वीर सामने आई.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया. पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप ने गले लगाया. व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात हुई. मोदी ने ट्रंप से कहा कि भव्य विजय के लिए बहुत बधाई. मोदी ने ट्रंप से कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से बधाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे मित्र वापस आए हैं मिलकर खुशी हो रही है. भारत को तेल और गैस देंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं. ट्रंप ने अहमदाबाद कार्यक्रम की याद दिलाई. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के शब्दों के लिए आभारी हूं. मोदी ने ट्रंप से कहा कि साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे,काम करेंगे. भारत अमेरिका दोगुनी गति से काम करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं. खुशी है राष्ट्रपति ट्रंप शांति की कोशिश कर रहे हैं. भारत न्यूट्रल नहीं है,भारत शांति के पक्ष में है. युद्ध का चर्चा से समाधान निकलता है. मुलाकात के दौरान ट्रंप ने अहमदाबाद यात्रा का जिक्र किया. मोदी ने ट्रंप से कहा कि खुशी है आपको हाउडी मोदी याद है. ट्रंप ने कहा कि ऊर्जा,व्यापार,टैरिफ पर चर्चा होगी. मोदी ने ट्रंप से कहा-'भव्य विजय के लिए बहुत बधाई दी. मोदी न कहा ट्रंप से सीखता हूं देशहित सर्वोपरि रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मिलने का मतलब एक और दो नहीं.हमारे मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है. ट्रंप ने कहा कि आप ग्रेट लीडर हैं,ग्रेट जॉब कर रहे हैं.