08-02-25 04:32:00
प्रयागराज: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीयता, आध्यात्मिकता और मानवता के महोत्सव महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज सपरिवार पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया.
इस पुनीत अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व कल्याण हेतु प्रार्थना की. इस मंगलमय अवसर पर मंत्रिपरिषद के सम्मानित सदस्यगण एवं विधायकगण की उपस्थिति विशेष रही.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ में आस्था जनसैलाब उमड़ रहा. दुनिया का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित है. महाकुंभ में आस्था और सनातन संस्कृति की झलक दिखती. मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद एवं विधायकों के साथ डुबकी लगाई.
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अरैल घाट पहुंचे. घाट के सच्चा बाबा आश्रम के पंडितों ने मंत्रोच्चार से स्वागत किया.
मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रयागराज पहुंचे. भाजपा विधायक और आला अधिकारी भी साथ है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी साथ हैं. मुख्यमंत्री सभी सदस्यों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई. कुंभ में स्नान किया और पूजा अर्चना की.