फिल्म 'शोले' और राज मंदिर सिनेमा के 50 साल का भव्य सेलिब्रेशन, दीया कुमारी बोलीं- मैं यहां बहुत बार फिल्म देखने आई हूं

09-03-25 02:41:00

जयपुर : IIFA सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है.

इस मौके पर फिल्म 'शोले' और राज मंदिर सिनेमा के 50 साल का भव्य सेलिब्रेशन हुआ.

इस दौरान राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा की मैं यहां डिप्टी सीएम के नाते नहीं, बल्कि एक बेटी की तरह आई हूं.

राजमंदिर से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को मैंने ताजा किया. मैं भी बहुत बार यहां फिल्म देखने आई हूं.

इस ऐतिहासिक मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं.

इस मौके पर शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी और फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या भी मौजूद रहे.