IIFA Digital Awards 2025: कृति सेनन और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर-मिला अवॉर्ड, देखिए अवार्ड समारोह की खूबसूरत झलकियां

09-03-25 05:05:00

जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स का जयपुर में शानदार तरीके से आगाज हुआ. जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी के साथ आईफा की शुरुआत हुई. इस दौरान डिजिटल अवॉर्ड्स में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट मूवी का पुरस्कार मिला. निर्देशक इम्तियाज अली को इसी मूवी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन (फिल्म दो पत्ती) और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी (फिल्म सेक्टर 36) को मिला. अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा और अपारशक्ति खुराना ने मिलकर शो को होस्ट किया. लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन

IIFA Digital Awards 2025 अनुप्रिया गोयनका

लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36

लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती