करीना कपूर ने माथे की बिंदिया और गले के हार से लूट ली IIFA अवार्ड की महफिल, उनकी खूबसूरती ने लगाए इवेंट में चार चांद

09-03-25 03:20:00

आईफा अवार्ड की शाम ओर भी रंगीन बन गई, जब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने ग्रीन कारपेट पर माथे की बिंदिया और गले के हार से IIFA अवार्ड की महफिल लूट ली.

जी हां बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने एक बार फिर बनाया फैंस को अपनी खूबसूरती का दीवाना.

हाल ही में एक्ट्रेस को जयपुर में हो रहे आईफा इवेंट में देखा गया. जहां वो ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थी.

करीना ने महरून कलर की स्टाइलिश साड़ी पहनी हुई थी साथ ही हार्ट शेप वाला ब्लाउज.

माथे की बिंदी और गले के हार ने लगाए उनकी खूबसूरती में चार चांद.