जयपुर : राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई है. कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया है. सरकार के कैबिनेट मंत्री के फोन टैपिंग के मामले पर हंगामा हो रहा है.
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था देते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान कोई मुद्दा नहीं उठेगा. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विपक्ष से कहा कि पहले भी आपके मंत्रियों पर फोन टैपिंग हुए, तब कहां थे आप' ? हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर देवनानी ने सवाल पुकारा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाल का जवाब दे रहे है. चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में रिक्त पद से जुड़ा सवाल है.
विधायक चंद्रभान सिंह चौहान ने सवाल लगाया. चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में रिक्त पद का सवाल है. विधायक का आरोप कि, 'इतने पद रिक्त क्यों हैं ? क्या सरकार इन पद को भरना चाहती है या नहीं' ? पिछली सरकार ने सस्ती लोकप्रियता के कारण बेतहाशा स्कूल खोल दिए. और उसे दौरान स्कूली बच्चे परेशान होते रहे.
दिलावर ने आरोप लगाया कि, 'पिछली सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिए. जिनकी दूरी ज्यादा थी और परिवार के लोग बच्चों को दूरी पर भेजना नहीं चाहते थे. कांग्रेस शिक्षा विरोधी है, गांव के बच्चों की विरोधी है. गांव के बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है. क्योंकि पढ़े-लिखे कांग्रेस को इसलिए पसंद नहीं है कि वह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल खोल देंगे.