विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने दी हिदायत, कहा- सदन में अधिकाधिक समय बैठें विधायक, सरकार का रखें मजबूत पक्ष

नई दिल्लीः विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक दल की बैठक ली. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि विधायक सदन में अधिकाधिक समय बैठें. मंत्रियों को भी सदन में रहने को कहा गया. अतिआवश्यक होने पर ही सदन से अनुपस्थिति हो. जिसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री या मुख्य साचेतक को रहे. 

सदन में किसी भी विषय पर अध्ययन और मनन करके बोलें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन ही नहीं सदन के बाहर भी सरकार का मजबूत पक्ष रखें. विपक्ष को करारा जवाब दे.