नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि 70+ बुजुर्गों को आयुष्मान का फायदा मिला. छोटे कारोबारियों के लिए लोन लिमिट दोगुनी होगी. आज देश बड़े फैसलों और नीतियों को असाधारण गति से लागू होते देख रहा. महिलाओं, किसानों और युवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता मिल रही. कैंसर दवाओं को कस्टम ड्यूटी से मुक्त किया गया. सर्वाइकल कैंसर के लिए 9 करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
मेट्रो नेटवर्क में भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा देश:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जितना फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया. उतना ही सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम किया. अस्पताल, इलाज और सेवा के चलते परिवार का खर्च लगातार कम हो रहा है. एक लाख 75 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं. मेट्रो नेटवर्क में भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा देश है.
देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने के फैसला:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 18वीं लोकसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मेट्रो नेटवर्क में भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा देश है.देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने के फैसला किया गया है. इससे रोजगार भी होगा. देश में 15 रोपवे प्रोजेक्ट की योजना पर काम हो रहा है. 2014 में दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 200 किमी था. अब यह दोगुने से ज्यादा हो गया. पिछले 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई. शहरी सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया. एनर्जी एफिशियंट बनाने का काम किया गया.
10 साल में बुनियादी ढांचे का बजट पांच गुना बढ़ा:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 10 साल में बुनियादी ढांचे का बजट पांच गुना बढ़ा. आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर देश को नया आत्म विश्वास देता है. हमने कई माइल स्टोन खड़े किए हैं. 10 साल पहले बुनियादी ढांचे का बजट 2 लाख करोड़ था. अब यह 11 लाख करोड़ से ज्यादा है. डीप वाटर मेगा पोर्ट की बुनियाद रखी गई है. ये दुनिया का टॉप 10 पोर्ट में से एक होगा. उधमपुर, श्रीनगर-बारमुला रेल योजना पूरी हो गई है. देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेललाइन से जुड़ जाएगा. विश्व का सबसे ऊंचा ब्रिज, रेल केबल ब्रिज बनाया गया है.
आज बड़ी संख्या में महिलाएं लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं:
सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है. यह संसद के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, पुलिस में शामिल हो रही हैं और देश में कॉर्पोरेट्स का नेतृत्व भी कर रही हैं. हमारी बेटियां ओलंपिक पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर रही हैं. आज हमारे युवा स्टार्टअप से लेकर खेल और अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी अपनाने के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. हमारा लक्ष्य भारत को वैश्विक नवाचार का केंद्र बनाना है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में भारत एआई मिशन शुरू किया गया है.
सरकार देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में विश्वास करती है:
आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे कहा कि ऐतिहासिक महाकुंभ चल रहा है. यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक जागरण का पर्व है. देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाई है. मैं इसके लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में विश्वास करती है.