राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुआ हंगामा

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुआ हंगामा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का आगाज हो गया है. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा हुआ. अभिभाषण के बीच में गोविंद सिंह डोटासरा ने अमृत योजना में आदिवासी बेल्ट में पानी नहीं मिलने के मुद्दे को उठाया तो राज्यपाल ने उन्हें जवाब दिया. आमतौर पर राज्यपाल-विधायक में बहस नहीं होती है.

राज्यपाल ने मोदी सरकार के नेतृत्व की सराहना करते हुए देश में हुए बदलाव की चर्चा की. राजस्थान सरकार के कामकाज की अभिभाषण में की तारीफ करते हुएराइजिंग राजस्थान को राजस्थान के आर्थिक तंत्र में मील का पत्थर बताया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के एक साल के कामकाज को सराहा. राज्यपाल ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाए.  उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन घोटाल से राजस्थान की साख खराब हुई. ERCP परियोजना में विलंब के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार रही. 

राज्यपाल ने वसुंधरा राजे का भी जिक्र करते हुए कहा कि  वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के समय परियोजना शुरू हुई थी.  पिछली सरकार के समय राजनीतिक लाभ के कारण परियोजना को अटकाया गया.हमारी सरकार ने इसे राम जल सेतु परियोजना का नाम दिया है. मध्य प्रदेश के साथ इस परियोजना को लेकर एमओयू किया गया है. कोटा जिले में नौनेरा बांध का निर्माण अक्टूबर 2024 में पूरा कर लिया है. यह PKC परियोजना की दिशा में नींव का पत्थर साबित हुआ है.

राजस्थान में औद्योगिक विकास का भाग्योदय होगा :
हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास का भाग्योदय होगा. युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. निवेश प्रस्तावों को धरा पर लाने के लिए हम संकल्पित हैं. हमारी सरकार वादों पर नहीं काम पर विश्वास करती है. ERCP प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी योजना है जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय शुरू हुई. इसे राम जल सेतु के तौर पर धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा हैं. जीवनदायिनी नदियों के जल को पीएम मोदी ने राम जल कलश में प्रवाहित किया गया है.

राजस्थान सरकार मध्यप्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर संकल्पित है:
राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान सरकार मध्यप्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर संकल्पित है. मुझे खुशी है कोटा जिले में नवनेरा बांध का काम पूरा हो गया है. यमुना का जल लाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. राजस्थान वो प्रदेश है जहां सदियों से जल संचय की परंपरा रही है. एक-एक बूंद का महत्व यहां के लोग समझते है.

पेपर लीक और नकल माफिया पर वर्तमान सरकार ने लगाया अंकुश:
राज्यपाल ने आगे कहा कि पेपर लीक और नकल माफिया पर वर्तमान सरकार ने अंकुश लगाया है. ये सरकार की दक्षता है युवा के भरोसे पर खरा उतरी है. पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक की घटनाएं प्रदेश में हुई. मौजूदा सरकार ने 100 से अधिक FIR करवाई और 260 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. सरकार ने पेपर माफिया के खिलाफ दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाई है.

 

हरिभाऊ बागडे ने बाड़मेर जिले के तामलोर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बाड़मेर जिले के तामलोर गांव में गया था वहां मैंने देखा एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना था. वहां मैंने नल खोलकर देखा पानी आ रहा है. मैंने पूछा कि पानी कहां से आया, उन्होंने कहा पानी सरदार सरोवर से आया है. मैंने बोला कितना लंबा है तो बताया 800 किमी से पानी आया है. यह अच्छी बात है अभिनंदन करता हूं.